बिग बॉस सीजन 17 अब खत्म हो चुका है। इस सीजन की ट्रॉफी मुनव्वर फारुकी ने जीती है। उनकी जीत से जहां कई फैंस और सितारे खुश हैं तो वहीं अब ओटीटी पर नजर आए एक एक्स कंटेस्टेंट ने मुनव्वर की जीत पर रिएक्ट करते हुए सलमान खान के आगे अभिषेक की हार पर बोला और दबंग खान पर बातों ही बातों में तंज कसा।हर सीजन की तरह अब बिग बॉस सीजन 17 भी खत्म हो चुका है। इस सीजन की ट्रॉफी स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी 'डोंगरी' लेकर गए। उनकी विनिंग से जहां कुछ सितारे और उनके फैंस बेहद ही खुश हैं और पूरे डोंगरी में जश्न का माहौल है, तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें ये लगता है कि मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui)से अच्छा गेम इस सीजन में अभिषेक कुमार का रहा है।कई Youtubers और टीवी सितारे भी ऐसे हैं, जिन्हें अभिषेक कुमार का गेम पसंद आ रहा था और वह उनकी जीत की दुआ मांग रहे थे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और शो के बेहद करीब पहुंचकर उनके हाथों से ट्रॉफी निकल गयी। ग्रैंड फिनाले के बाद अब हाल ही में बिग बॉस का फेमस एक्स कंटेस्टेंट सलमान खान पर तंज कसता हुआ दिखाई दिया।सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स मुनव्वर फारुकी की जीत को फिक्सिंग बता रहे हैं। उनका कहना है कि उनका गेम वीक था, लेकिन बिग बॉस उन्हें जिताना चाहते थे। इस बीच ही अब हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 में सबको अपने गेम से इम्प्रेस करने वाले और 'फुकरा इंसान' के नाम से मशहूर फेमस Youtuber अभिषेक मल्हान ने मुनव्वर फारुकी की जीत के बाद सलमान खान पर तंज कसा।