स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) बिग बॉस सीजन 17 के विनर बने। शो को जीतने के बाद मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) सोमवार को डोंगरी पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया। इस वीडियो में मुनव्वर अपनी गाड़ी से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं और उनके चारों तरफ फैंस की भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही हैं।मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) बिग बॉस सीजन 17 के विनर बने। साढ़े तीन महीने की कड़ी मेहनत के बादमुनव्वर फारूकी ने अपने सपने को पूरा किया जो उन्होंने बिग बॉस में जाते वक्त देखा था कि वह ट्रॉफी अपने साथ डोंगरी लेकर जाएंगे।आज वो दिन आ ही गया जब स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी बिग बॉस की शानदार ट्रॉफी अपने साथ डोंगरी लेकर पहुंचे। सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारूकी के कुछ वीडियोज और फोटोज सामने आए रहे हैं, जिसमें उनके फैंस उनका जोरदार स्वागत करते दिखाई दे रहे हैं।शो को जीतने के बाद मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) सोमवार को डोंगरी पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया। इस वीडियो में मुनव्वर अपनी गाड़ी से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं और उनके चारों तरफ फैंस की भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही हैं। उनके फैंस भी कॉमेडियन की जीत से काफी खुश हैं। फैंस इंस्टाग्राम पर कमेंट करके उन्हें जीत की बधाइयां दे रहे हैं।मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की जीत पर उनके परिवार और डोंगरी वासियों ने रविवार की रात जमकर जश्न मनाया, जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर वायरल हु। मुनव्वर की जीत पर डोंगरी में दिवाली की तरह जश्न मनाया गया। लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े। अब मुनव्वर अपने लोगों के पास जा पहुंचे हैं।मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को बिग बॉस की ट्रॉफी के अलावा इनाम में 50 लाख रुपये की प्राइज मनी और एक क्रेटा एसयूवी कार भी मिली है। इस विनर ट्रॉफी की खास बात यह है कि यह दिल, दिमाग और दम थीम पर आधारित है, जिसके आधार पर सीजन 17 प्लान किया गया था।