आजमगढ़। मामला है आजमगढ़ के जहानागंज क्षेत्र का जहां शाम लगभग 4:00 बजे जब पूरा देश अयोध्या में हो रही प्राण प्रतिष्ठा को एक त्यौहार के रूप में बना रहा था, देश के कोने-कोने में राम भक्तों द्वारा झांकी निकल जा रही थी एवं भंडारे का आयोजन किया गया था, वहीं दूसरी तरफ आजमगढ़ के जहानागंज क्षेत्र में मुख्य कस्बे में मुसलमानों व हिंदुओं के बीच राम भक्तों की झांकी को रोकने को लेकर झड़प हो गई । दरअसल शाम 4:00 बजे जब राम भक्तों द्वारा जहानागंज कस्बे में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा था जिसमें कई 100 लोग डीजे पर राम नाम की धुन पर झूम रहे थे, और इस यात्रा को लेकर पूरे कस्बे में प्रसाद वितरण किया जा रहा था तभी इस पूरी यात्रा के दौरान बीच चौक पर लगभग करीब 100 मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा झांकी का रास्ता रोक दिया गया। मुस्लिम समाज के लोगों के हाथों में डंडे तलवार व कई अन्य हथियार थे एवं लगातार एक विशेष समुदाय के खिलाफ नारे लगाए जा रहे थे तथा उन्हें उसे चौराहे से आगे बढ़ने से रोकने को कहा गया। इस पूरे मामले के दौरान कई और अमर्यादित जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अभद्र भाषा का लगातार प्रयोग एक विशेष धर्म के खिलाफ किया जा रहा था । वहां मौजूद लोगों की माने तो इन लोगों ने प्रसाद वितरण कर रहे सभी लोगों से वापस लौट जाने को कहा क्योंकि उनका कहना था कि उनके कस्बे द्वारा इस 22 जनवरी की तारीख को किसी भी उल्लास अथवा खुशी के रूप में बिल्कुल नहीं मनाया जा रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा लगातार बाबरी मस्जिद के लिए जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे, वहां मौजूद लोगों का कहना है की कुछ लोग उसमें से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे। इन सभी मामले के बीच दोनों पक्षों में काफी देर तक झड़प होती रही तथा मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पूरी स्थिति पर काबू पाया। रिपोर्ट तैयार होने तक इस वक्त कस्बे में पीएसी के बालों को तैनात कर दिया गया है एवं थाने की पुलिस पूरे इलाके में लगातार अपनी नजर रखी हुई है।
जहानागंज कस्बे में राम भक्तों की झांकी पर एक विशेष समुदाय द्वारा हमला, लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
जनवरी 22, 2024
0
Tags