मऊ। प्रदेश में विद्युत विभाग द्वारा संचालित एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस)के दौरान जनपद मऊ ने वसूली की प्रदेश स्तरीय जारी रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर अवैध विद्युत कनेक्शन के खिलाफ कार्यवाही हेतु विशेष अभियान भी चलाया गया, जिसके कारण राजस्व वसूली में गुणात्मक सुधार हुआ।साथ ही प्रदेश स्तरीय जारी रैंकिंग में जनपद ने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 80.90% प्राप्ति कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।ज्ञातव्य है कि अवैध विद्युत कनेक्शन के विरुद्ध अभियान के दौरान अब तक कुल 12229 विद्युत कनेक्शन की चेकिंग की गई, जिसके दौरान 1366 कनेक्शन अवैध पाए गए तथा 512.53 लाख रुपए का जुर्माना लगाकर वसूली की कार्रवाई प्रारंभ हुई। एक मुश्त समाधान योजना के दौरान विद्युत चोरी के प्रकरणों पर लगाए गए जुर्माने एवं अवशेष विद्युत देयो की वसूली में भी जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान का अच्छा प्रभाव पड़ा है।जिलाधिकारी अरुण कुमार ने अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग को अवैध विद्युत कनेक्शन के विरुद्ध अभियान जारी रखने के साथ ही विद्युत चोरी के प्रकरणों पर रोक लगाने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।