दोहरीघाट। क्षेत्र के मादी बाजार स्थित मां कोयल मर्याद भवानी मंदिर के प्रांगण में घोसी तहसीलदार डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार पांडे ने गरीबों और असहायों को ठंड में कंबल का वितरण किया। साथ ही उपस्थित लोगों का आवाहन किया कि गरीबों लाचार लोगों की सेवा सबसे पुनीत काम है। सभी लोग समाज में गरीबों की सेवा के लिए हाथ आगे बढ़ना चाहिए। वहीं गर्म कंबल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे।बढ़ती ठंडी के मद्देनजर तहसीलदार घोसी डॉ धर्मेंद्र कुमार पांडे ने समाजसेवी ज्ञानी शुक्ला के साथ गरीबों में कंबल का वितरण किया गया। बढ़ती ठंडी से प्रशासन द्वारा गरीबों और असहाय लोगों के कंबल पाते ही चेहरे खिल उठे। कंबल पाते ही लोगों ने तहसीलदार डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार पांडे की खूब प्रशंसा की। कंबल पाने वाले लोगों में सर्वेश शर्मा, धनंजय,कृष्णानंद,रामजतन मौर्य महिमा, प्रेम प्रकाश सहित अन्य लोग रहे। उक्त अवसर पर ज्ञानीश शुक्ला राजेश राय,चंदन उपाध्याय,दयाशंकर शुक्ल,पुजारी संजय शुक्ला,सोनू बाबा, बच्चा मासूम सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।