कोपागंज । बीएसएस परशुराम सेना के नेतृत्व में कोपागंज गौरी शंकर जी के मंदिर पर श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बीएसएस परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पं अजीत कुमार पाण्डेय ने अपने संगठन के पदाधिकारीयों व सदस्यों के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया और गौरी शंकर जी के मंदिर में पूजन व हवन किया।साथ ही वहाँ उपस्थित लोगों में मिठाई बाँट कर अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने की बधाई दी। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए। बीएसएस परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पं अजीत कुमार पाण्डेय नें कहा की कई सौ वर्षों के इंतजार व अनेकों राम भक्तों के बलिदान के बाद आज यह स्वर्णिम अवसर आया जहब हम सभी के आराध्या प्रभु श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो रहें हैं।हम सभी बड़े सौभाग्यशाली हैं की हम इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन रहें हैं। हम सभी को ऐसे शुभ अवसर पर पुरे देश को राममय कर देना है और वैसे दीपावली मनानी है जैसे राम के अयोध्या वापस आने पर अयोध्यावासियों नें मनाई थी।इस मौके पर बीएसएस परशुराम सेना के पूर्वांचल प्रभारी पंकज पाण्डेय, जिलाध्यक्ष प्रवीण तिवारी,जिला महामंत्री मुनिंन्द्र मिश्रा,शुभम गिरी, रोहित तिवारी,राहुल तिवारी सहित संगठन के सैकड़ो पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहें।