दिनांक 15.01.2023 को वादी मुकदमा विकाश सार्की पुत्र जयधन सार्की नि0 ग्राम पाण्डवगुफा थाना कनकासुन्दरी (सिंजा) जनपद जुमला (कर्णाली) नेपाल हाल पता आकाश दुबे का मकान हुसेनगंज थाना सिधारी जिला आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि वादी के खुद के बुआ के लड़के कर बहादुर नेपाली पुत्र मंजिते को प्रतिवादी खड़क नेपाली पुत्र सतबीरे सा0 नराककोट जिला जुमला देश नेपाल हाल पता - हुसेनगंज थाना सिधारी आजगमढ़ ने दारु के नशे मे गाली-गलौज करते हुये डाठी - डण्डे से मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 17/24 धारा 323/504/506/308 भादवि बनाम खड़क नेपाली पुत्र सतबीरे सा0 नराककोट जिला जुमला देश नेपाल हाल पता - हुसेनगंज थाना सिधारी आजगमढ़ के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 रतन कुमार सिंह द्वारा की जा रहा था । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मजरूब कर बहादुर नेपाली पुत्र मंजीते नेपाली नि0 ग्राम नराकोट थाना नराकोट (सिंजा) जनपद जुमला (कर्णाली) नेपाल का इलाज के दौरान BHU वाराणसी में मृत्यु हो जाने पर मुकदमा उक्त में धारा 304 भादवि की वृद्धि की गयी। दिनांक 21.01.2024 को उ0नि0 रतन कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उक्त से सम्बन्धित अभियुक्त खडक सार्की पुत्र सत्तविरे सार्की नि0 नराकोट वार्ड नं0 03 थाना नराकोट (सिंजा) जनपद जुमला (कर्णाली) नेपाल को हाइड्रिल चौराहा सिधारी से समय करीब 14.15 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशा देही पर घटना मे प्रयुक्त 01 डण्डा घटनास्थल के पास बह्दग्राम पल्हनी से बरामद किया गया ।