कोतवाली, आजमगढ़। दिनांक 20.01.2024 को अभियुक्त ओमप्रवेश श्रीवास्तव उर्फ प्रियम पुत्र कृष्णानन्द निवासी हरखपुर खास थाना महराजगंज आजमगढ उम्र 22 वर्ष शाम के समय करीब 21:00 बजे पहाड़पुर तिराहे पर उत्पात मचा रहा था, तथा पुलिस चौकी के गेट का शीशा व गमला तोड़ दिया। पुलिस बल द्वारा पकड़ने का प्रयास करने पर पुलिस बल को जान से मारने की नियत से बांके से प्रहार किया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 47/24 धारा 307/323/353/332/504/427 भादवि व 4 /25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार गिया गया ।