बलिया के कोटवा नारायणपुर स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज में बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। छात्र-छात्राओं,अध्यापकों सहित विद्यालय परिवार के सदस्यों ने यह शपथ लिया कि 'हम भारत देश के नागरिक हैं। लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते हैं कि अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखेंगे'।श्री सिद्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज में प्रार्थना सभा के पश्चात मतदाता जागरूकता अभियान के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया। प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष होकर शांतिपूर्वक निर्वाचन की गरिमा का पालन करने की बात कही। साथ ही बताया गया कि हम किसी जाति, धर्म, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी लालच से प्रभावित नहीं होंगे। निर्वाचन में मताधिकार का प्रयोग करेंगे।इस मौके पर प्रधानाचार्य संजीव कुमार एवं अध्यापक धर्मेंद्र कुमार राय,दिनेश चंद्र राय,जगदीश सिंह,राकेश राय व,अंजू पांडेय, दिवाकर नाथ राय, गुलाबचंद उपाध्याय, अखिलेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे। मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार यादव ने किया।