भारत की खूबसूरती भारत का लोकतंत्र है, जहां प्रतिवर्ष कहीं न कहीं चुनाव होते रहते हैं। देश में चुनाव का महापर्व आम चुनाव है। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर प्रशासनिक स्तर पर इवीएम विविपेट मशीनों का परीक्षण के साथ-साथ आम लोगों के बीच प्रदर्शन भी कराया जा रहा है। साथ ही जिलाधिकारी स्तर पर आम लोगों के बीच विश्वसनीयता भी बढ़ने का काम किया जा रहा है। ऐसे में मऊ विकास भवन में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभागी अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ मिलकर शत प्रतिशत मतदान दिलाने की शपथ दिलाई गई।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विकास भवन में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण रामबाबू त्रिपाठी ने मतदाता शपथ दिलाई कि 'हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को छोड़ रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे'।शपथ कार्यक्रम के दौरान डीसी मनरेगा उपेंद्र कुमार पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुशील कुमार, जिला सूचना अधिकारी डॉक्टर धनपाल सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉक्टर ददन कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी महेंद्र कुमार रजक, नजीर धनेश चौहान सहित विकास भवन में कार्यरत समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।