दिनांक 19.01.2024 को उप निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला सउनि लोकनाथ गुप्ता साथ स्टाफ रेसुब पोस्ट आज़मगढ़ एवं सीआईबी/वाराणसी के उप निरीक्षक हरिश चंद,सउनि गुलाम वारिश सिद्दिकी साथ स्टाफ संयुक्त रूप से टीम बनाकर लाटघाट बाजार में ऑनलाइन सर्विस के संचालक राजकुमार प्रजापति पुत्र महेंद्र प्रजापति R/O गड़ेरुआ थाना-जीयनपुर जिला-आज़मगढ़ उम्र 40 वर्ष को धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत समय 12.45 बजे गिरफ्तार किया गया।एजेंट ID के आड़ में व्यक्तिगत यूजर ID बनाकर आरक्षित रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को सामान्य आरक्षित ई टिकट पर 100-200 रूपया तथा तत्काल आरक्षित ई टिकट पर 200-300 रुपये अतिरिक्त लेकर बेचना। कुल व्यक्तिगत ID -09:- 01-gtfsram1, 02-gtfsravi, 03-AMAN3249, 04-BX6472, 05-RAJA3247, 06-UM28Y, 07-gtfsrani, 08-RAJA3246, 09-fafaravi हैं।बरामद रेल आरक्षित टिकटों का विवरण कुछ इस प्रकार है कि -यात्रा शेष 29 अदद आरक्षित रेल ई टिकट कीमत-61453.89 रुपया। यात्रा तिथि समाप्त 04 अदद ई-टिकट- कीमत- 8344.00 रुपया। कुल 33 अदद ई टिकट ,कुल कीमत 69797.89 रुपया ।
अभियुक्त के पास से अपराध में प्रयुक्त उपकरण बरामद जिसमें 01अदद लेपटॉप,01 अदद प्रिंटर,01 अदद कीबोर्ड,01 अदद माउस,01अदद मोबाइल शामिल है।
अधिकृत आईआरसीटीसी एजेंट है, जिसकी
एजेंट ID-itrvliq00948 है। अभी तो द्वारा इस्तेमाल किया गया प्रतिबंधित साफ्टवेयर -TEZ है। अभियुक्त के विरूद्ध रेसुब पोस्ट आज़मगढ़ पर मु.अ.स. 06/24 U/S-143 RA दिनाँक 19.01.24 पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच उप निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला रेसुब पोस्ट आज़मगढ़ द्वारा की जायेगी।