अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की सुर्खियों के बीच रामानंद सागर की रामायण एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इस शो के किरदारों से जुड़ी तमाम बातें सामने आई हैं। इस शो में भगवान राम माता सीता और लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले एक्टर्स अयोध्या पहुंच चुके हैं। वहीं हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह को लेकर प्रेम सागर ने एक खुलासा किया।राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Consecration) के लिए अयोध्या नगरी सज चुकी है। सोमवार (22 जनवरी) को श्रीराम अपनी जन्मस्थली में विराजेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के लिए कई नामी हस्तियां अयोध्या पहुंच चुकी हैं। वहीं, इस एतिहासिक मोमेंट के साथ ही रामानंद सागर की 'रामायण' भी चर्चा में आ गई है।इस शो में भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले एक्टर्स अयोध्या पहुंच चुके हैं। वहीं, 'हनुमान' का किरदार निभाने वाले दारा सिंह (Dara Singh) अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने इस रोल से फैंस के दिलों में अमिट छाप छोड़ी थी।राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही 'रामायण' से जुड़े कई किस्से और कहानियां सामने आ रही हैं। इस बीच रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने हनुमान का रोल प्ले करने वाले दारा सिंह के बारे में एक खुलासा किया है। प्रेम सागर ने बताया कि शूटिंग खत्म होने तक दारा सिंह घंटो भूखे रहते थे। दरअसल, इसकी एक वजह थी, जिस कारण उन्हें लंबे समय तक खुद को भूखा रखना पड़ता था।