कसारा। कसारा क्षेत्र के परमानन्द इंटर कालेज में 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया गया झंडारोहण। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक डॉ प्रियंका राय और प्रधानाचार्य कमलेश राय द्वारा झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश राय ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम सभी लोग गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण का कार्यक्रम कर रहे हैं,आप सभी को ज्ञात है कि 26 जनवरी सन् 1950 को हमारा स्वनिर्मित संविधान राष्ट्र को समर्पित किया गया तभी से प्रगतिशील व परिपक्व होता हमारा लोकतंत्र भारत के प्रत्येक व्यक्ति के हृदय में कर्तव्यरहे,अवसर व समानता की भावना का सृजन करता आ रहा है।वही गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय में संस्कृत कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विजय राजभर,विशिष्ट अतिथि फागू सिंह,सूरज राय और शिक्षकगण अमलेश निगम,रामसरीख राजभर,संजय यादव एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
