बलिया के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मैरीटार चौराहे के समीप घने कोहरे की वजह से सोमवार की सुबह एक यात्री बस सड़क किनारे पलट गई। घटना में बस ड्राइवर, परिचालक तथा एक यात्री को मामूली चोट लगी है।बांसडीह से वाराणसी के लिए नियमित रूप से संचालित होने वाली सवारी बस सोमवार को भी बांसडीह से वाराणसी के लिए जा रही थी। सुबह साढ़े चार बजे बांसडीह से वाराणसी के लिए निकली थी।बांसडीह बेरुआरबारी मार्ग पर मैरिटार से पहले ही हनुमान मंदिर के करीब एक वाहन को पास देते समय घने कोहरे के कारण सड़क किनारे असंतुलित होकर पलट गई। घटना के समय बस में एक ड्राइवर, दो क्लीनर और एक यात्री सवार था। हालांकि इस घटना में बस की रफ्तार बहुत कम होने से सभी को मामूली चोटें ही आई। स्थानीय लोगों ने सभी को बस से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। लोगों का कहना है कि बस की रफ्तार कम थी, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।