आजमगढ़ जिला के गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के विधायक नफीस अहमद की माता का देहांत होगया वह काफी दिनों से बीमार चल रहीथी यह जानकारी देते हुए विधायक जी के सगे संबंधियों ने बताया कि उनके इन्तेकाल से घर मे कोहराम मचा हुआ है बाहर से अभी कुछ परिजन आने बकी हैँ इसलिए इनकी मिट्टी कल दोपहर बाद लगभग दो बजे जामीयतुर्रसाद की कब्रस्तान मे दी जाएगी।