बिग बॉस 17 इस समय अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। बीती रात के एपिसोड में विक्की ने नेशनल टीवी पर अपनी पत्नी अंकिता को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठा लिया। इसके बाद हर कोई उनकी इस हरकत की आलोचना कर रहा है। इस पर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने अपना गुस्सा निकाला है। सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 17 को लेकर हर दिन कोई न कोई बड़ा अपडेट सामने आता रहता है। मौजूदा समय में बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है।पिछले एपिसोड में विक्की ने नेशनल टीवी पर अंकिता को मारने के लिए हाथ उठाने की कोशिश की, जिसके बाद से विक्की हर किसी के निशाने पर आ गए हैं। ऐसे में बिग बॉस ओटीटी 2 की कंटेस्टेंट्स फलक नाज ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।टीवी एक्ट्रेस फलक नाज इस साल बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा रही हैं। अपने शानदार खेल से फलक ने हर किसी को प्रभावित किया। इस बीच नेशनल टीवी पर अपनी अंकिता लोखंडे के साथ विक्की जैन की हरकत को लेकर फलक ने अपना गुस्सा निकला है। दरअसल फलक नाज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी में एक स्टोरी शेयर की है। जिसमें टीवी अदाकारा ने लिखा है-मालूम हो कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने बिग बॉस 17 में बतौर कपल एंट्री ली है। लेकिन आए दिन इन दोनों के बीच होते झगड़े और अब विक्की की इस हरकत के बाद इस कपल के रियल लाइफ रिश्ते पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इससे पहले अंकिता लोखंडे अपने पति से शो में तलाक की बात कह चुकी हैं।आज शनिवार को सलमान खान बिग बॉस 17 का वीकेंड का वार होस्ट करते हुए नजर आएंगे। हर हफ्ते की तरह इस बार भी सलमान घरवालों की क्लास लगाते हुए भी दिखेंगे। लेकिन अंकिता लोखंडे के साथ विक्की जैन के इस बर्ताव को देखकर यकीनन तौर पर सलमान खान का गुस्सा विक्की के ऊपर फूटता हुआ नजर आ सकता है।