शाह रुख खान की डंकी और प्रभास की सालार के बीच मुकाबला बढ़ता जा रहा है। दोनों फिल्म के बीच हुए हलिया विवाद ने इस मुकाबले को और हवा दे दी। वहीं अब डंकी की पहले दिन की कमाई सामने आ चुकी है। कुछ घंटों में सालार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की भी रिपोर्ट आ जाएगी शाह रुख खान की डंकी और प्रभास की सालार में तगड़ा मुकाबला है। डंकी गुरुवार को, तो सालार शुक्रवार को रिलीज हुई। बस एक दिन के फर्क के साथ दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धावा बोला। रिलीज से पहले डंकी और सालार के बीच स्क्रीन्स को लेकर विवाद भी देखने को मिला, जिसने बॉक्स ऑफिस पर मुकाबले को और भी जबरदस्त कर दिया है।डंकी, बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोल चुकी है। इसके साथ ही ओपनिंग डे के कलेक्शन को लेकर रिपोर्ट भी आ गई है। वहीं, शुक्रवार को सालार ने भी शुरुआत कर दी है। आइए जानते हैं ओपनिंग डे कलेक्शन में कौन किस पर भारी पड़ेगा और बॉक्स ऑफिस का नया सरताज बनकर सामने आएगा...डंकी, 21 दिसंबर को रिलीज हुई है। फिल्म में शाह रुख खान लीड एक्टर हैं, जो अब तक पठान और जवान के साथ बॉक्स ऑफिस किंग बने हुए हैं। हालांकि, डंकी की ओपनिंग बेहद कम रही है।पठान और जवान के मुकाबले डंकी काफी पीछे रह गई है। पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 57 करोड़ और जवान ने 75 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, डंकी ने ओपनिंग डे पर महज 30 करोड़ के साथ शुरुआत की है।सालार ने अपना दम एडवांस बुकिंग में ही दिखा दिया था। फिल्म ने देशभर में रिलीज के पहले ही छप्परफाड़ कमाई कर ली। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में सालार, डंकी को जबरदस्त पटखनी देने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार, सालार पहले दिन देशभर के बॉक्स ऑफिस पर 95 करोड़ के साथ खाता खोलेगी। हालांकि, ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं, इनमें फेरबदल संभव है।