गाजीपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा आज सदर विकास खण्ड के अगस्त सलामतपुर ग्रामसभा पहुंची। यहां उपस्थित ग्रामवासियों का केन्द्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लिए पंजीकरण कराया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व मंत्री विजय मिश्र ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ये पहली सरकार होगी जो सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सरकार के प्रतिनिधियों को गांव में भेज रही है। जहां लोग जाकर सरकार की योजनाओं का लाभ भी उठा सकते है। केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तरफ ग्रामवासियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए श्री मिश्र ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबी को करीब से देखा है,और वह गरीबों को मजबूत करने के लिए अपनी सरकार की योजनाओं को मूल आधार बनाये है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री अपनी हर बात की पूरी गारंटी के साथ रखते है और उस पर काम भी करते है। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किया। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा सरकार के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गोपाल राय, जिला कोषाध्यक्ष अच्छे लाल गुप्त, जिला महामंत्री सुरेश बिंद, मंडल महामंत्री मुरली कुशवाहा, ग्राम प्रधान संगीता देवी, पूर्व प्रधान पप्पू कुशवाहा, गुड्डू प्रधान प्रतिनिधि सेमराचकफ़ैज़, संजय चौरसिया आदि उपस्थित रहे।
भाजपा सरकार योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रतिनिधियों को भेज रही है गांव-गांव- पूर्व मंत्री विजय मिश्रा
दिसंबर 23, 2023
0
Tags