अहरौला थाना के माहुल चौकी प्रभारी उ0नि0 शिवसागर यादव व थाना के उ0नि0 श्यामकुमार दुबे हमराह को सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्कूल के पास सड़क के किनारे खडा है जो एक प्लास्टिक के झोले में नाजायज गांजा लिया है इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची तथा अभियुक्त इरसाद उर्फ बबलू पुत्र नजरु निवासी मेहियापार थाना अहरौला आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष को 1.5 किलो ग्राम गांजा के साथ शाम लगभग 5.10 बजे हिरासत पुलिस लिया गया गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 430/23 धारा 8/20 NDPS एक्ट बनाम इरसाद उर्फ बबलू पुत्र नजरु निवासी मेहियापार थाना अहरौला आजमगढ़ के पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 राकेश तिवारी के सुपुर्द हुयी ।