आजमगढ:दीदारगंज थाने के उपनिरीक्षक प्रमोद यादव अपने अपने हमराह पुलिस बल के साथ खरसहनखुर्द मंदिर के सामने से एक व्यक्ति को दविश देकर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम रामआसरे यादव पुत्र रामनिरंजन यादव निवासी ग्राम मानीखुर्द थाना खेतासराय जिला जौनपुर हाल पता खरसहन खुर्द बताया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने 1 किलो 400 ग्राम गांजा व गांजा बेचकर रखे हुए 3690 रूपए नगद बरामद किया।