चिरैयाकोट । विकसित भारत समृध्द किसान भारत संकल्प यात्रा के तहत जहानागंज ब्लांक अन्तर्गत गांव रसुलपुर में इफको कंपनी के तरफ से ड्रोन द्वारा उर्वरक का छिड़काव किया गया।इस क्रम में किसान के विजय उपाध्याय के गेहूँ की फसल में खाद का छिड़काव नोडल अधिकारी इफको राघवेन्द्र प्रताप सिंह की मौजदूगी में नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का ड्रोन से स्प्रे कराया गया।उस समय किसान विजय उपाध्याय और अन्य कई लोग मौके पर मौजूद रहे तथा ड्रोन ड्रोन संचालक निखिल, श्रेय उपाध्याय, आयुष उपाध्याय, अजय सोनकर, विजय सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।