मऊ। शासन प्रशासन की घोषणा छुट्टा पशुओं के मामले में पूरी तरह बेसर किसान परेशान हाल जहां एक तरफ शासन की घोषणा है कि सभी छुट्टा पशुओं को निकटतम पशु आश्रय स्थलों पर रखा जाए परंतु यह घोषणा मात्र हवा हवाई साबित हो रही है बड़ी संख्या में छुट्टा पशुओं का आतंक किसानों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है अभी गेहूं की फसल अपने शैशवावस्था में है ऐसे में छुट्टा पशु इन फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं साथ ही दुर्घटना का भी सबब बने हुए हैं परंतु इन छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने के लिए शासन प्रशासन की घोषणाओं पर अमल न होने से किसान काफी परेशान हाल हैं झुंड के झुंड छुट्टा पशु विचरण कर रहे हैं खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं साथ ही सड़कों पर यह दुर्घटना के कारण भी बन रहे हैं छुट्टा पशुओं को गो आश्रय स्थल ले जाने की व्यवस्था पूरी तरह फ्लाप सिद्ध हो रही है क्षेत्र के नंगवा ,बीबीपुर सिधवल खिल्ला , पीपरसाथ ठैचा कोनिया सहित क्षेत्र के अधिकांश गांव में छुट्टा पशुओं का आतंक किसानों के गले की आफत बना हुआ है राजू राजभर वंसरोपण गौड़ विंध्याचल प्रसाद आशुतोष यादव प्रिंस यादव शारदा चौहान आदि किसानों ने छुट्टा पशुओं को पशु आश्रय स्थल भेजे जाने की योजना पर गंभीरता से अमल किए जाने की आवाज उठाते हुए कहा है कि अधिकतर पशुओं को गो आश्रय स्थलों में नहीं पहुंचाया गया तो इससे किसानों की खेती बर्बाद हो जाएगी और उनके आर्थिक हालात पर भी बहुत बुरा असर पड़ेगा किसानों की गाढ़ी कमाई को बचाने के लिए छुट्टा पशुओं के आतंक से मुक्ति के लिए अभिलंब ठोस एवं प्रभावी कदम उठाया जाय ताकि किसान अपने खेतों की सुरक्षा कर सके ।