आजमगढ़। जिले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह जी की माता जी के देहांत की खबर जिले के लोगों को मिलते ही अध्यक्ष महोदय के गांव आवास पर लोगों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया । जिसको जब भी समय मिला अध्यक्ष महोदय के घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना देने से पीछे नहीं रहा । इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह जी भी पहुंचे शोकाकुल परिवार से अपनी सहानुभूति एवं सांत्वना प्रकट करने । यूं तो 25 दिसंबर को अध्यक्ष महोदय के गांव आवास पर उनकी माताजी के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है जिसमें जिले के लगभग सभी प्रतिष्ठित एवं उनके सभी शुभचिंतक पहुंचने वाले हैं ।