गोरखपुर। क्षेत्रीय कार्यालय (रानीडीहा) में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष सहजानन्द राय उपस्थित रहे । अध्यक्षता अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष चन्दू सरोज ने की।
क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने पार्टी नेतृत्व द्वारा निर्धारित आगामी कार्यक्रम विकसित भारत एंबेसडर तथा माइक्रो डोनेशन अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कहा कि जिलाध्यक्ष गण अपने टीम के दो सक्रिय पदाधिकारियों को कार्यक्रम की ज़िम्मेदारी सौंपे तथा लाभार्थी व्यक्तियों के साथ सेल्फी लेकर नमो एप पर प्रतिदिन तकरीबन 100 फोटो अपलोड करें। इस कार्यक्रम के निम्मित क्षेत्रीय टीम के पदाधिकारियों को प्रत्येक जनपद में 10–10 दिन प्रवास करते हुए निगरानी टीम गठित कर सक्रिय भागीदारी निभाना है। संचालन अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री दीपक कुमार ने किया। बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र महंथा, संतोष गौतम, हरिकेश पासवान, गोरखपुर महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार, संजय गौतम, सुशिता पासवान , बृजमोहन, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।