आजमगढ़। मामला है आजमगढ़ के सिविल लाइन क्षेत्र का जहां रात करीब 9:00 बजे सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित ओवरसीज बैंक के सामने बस चालक व परिचालक गाड़ी एक किनारे लगाकर दारू पी रहे थे। दारु पीने के बाद चालक व परिचालक नशे में पूरी तरह डूबे हुए सड़क पर इधर-उधर घूमने लगे, इसके बाद वहां स्थित लोगों ने उन्हें पड़कर जल्दी से बस वहां से हटाने के लिए कहा । अफरा तफरी में बस के चालक ने जब देखा कि वहां के लोग अभी धीरे-धीरे गर्म हो रहे हैं उनके व्यवहार से, तो उसने जल्दी बाजी में बस स्टार्ट किया और बिना अगल-बगल देखें सीधा बस लेकर रोडवेज की तरफ भागने लगा । जिससे रोड के किनारे लगा वाईफाई का तार बस के ऊपर फंस गया और वह बुरी तरह खींचकर टूट गया। वाईफाई का तार सिविल लाइन चौराहे पर लगे बिजली के खंभे से जुड़ा हुआ था जिसकी वजह से बिजली का खंबा तेजी से खींचा गया और फिर खंबे में जोर जोर से शार्ट सर्किट होने लगा ।
जब लोगों ने चिल्ला कर बस को रुकवाया तब बस चालक तुरंत बस की छत पर चढ़कर जल्दी-जल्दी तार निकलने लगा और उसके बाद वह तुरंत बस लेकर वहां से फरार हो गया। इन सब के बीच परिचालक मौका देखकर वहां से गायब हो गया । लोगों द्वारा पूछे जाने पर चालक और परिचालक ने नशे की हालत में जैसे तैसे यह बताया कि यह बस अभय सिंह की है ।