कैंट स्थित केंद्रीय विद्यालय के कक्षा पांच में पढ़ने वाले छात्र के अपहरण की शिकायत पर कैंट पुलिस जांच में जुटी हुई है। पीड़ित छात्र की मां सीमा पांडे जो संकट नगर कॉलोनी में रहती है उन्होंने कैंट पुलिस से शिकायत की है। शिकायत के मुताबिक दोपहर में केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी कैंटोनमेंट में स्कूल से छुट्टी होने के बाद उनका लड़का स्कूल गेट पर खड़ा था। तभी मुंह पर मास्क व सिर पर टोपी लगाए एक युवक उनके पुत्र का अपहरण करने का प्रयास किया। स्कूल के सामने आर्मी चेक पोस्ट पर तैनात सिपाहियों को देखकर वह व्यक्ति वहां से भाग निकला और लड़का भी डर कर ऑफिसर क्वार्टर की तरफ भागा। पीड़ित की माँ ने बताया कि 3 साल पहले भी इस प्रकार की घटना हो चुकी है। पड़िता की मां ने अपने सौतेले पुत्रों के नाम कैंट थाने मे तहरीर दी है। शिकायत मिलने के बाद कैंट पुलिस हरकत में आई और स्कूल में पूछताछ करते हुए अगल-बगल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।