सिधारी, आजमगढ़। दिनांक- 01.12.2023 को वादी मुकदमा अंगद मौर्य पुत्र रमेशचन्द्र मौर्य साकिन समेंदा मठिया थाना सिधारी, आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि विपक्षियों 1--संतप्रसाद मौर्य पुत्र रामवृक्ष मौर्य 2--दुर्गविजय 3- अजित मौर्य पुत्रगण संतप्रसाद मौर्य 4--अनूज मौर्य 5--अनूप मौर्य पुत्रगण दुर्गविजय मौर्य 6--लीलावती मौर्य पत्नी सन्तप्रसाद मौर्य समस्त साकिनान समेंदा (मठिया) थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ ने पुरानी रंजीश व जमीन के विवाद को लेकर कुदाल व फावड़ा से मारा पीटा जिससे मजरूबगण घायल / बेहोश हो गये एवं कान से बाली खींच कर लूट लिये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0473/2023 धारा 34/323/307/324/394/506 भादवि बनाम 1--संतप्रसाद मौर्य पुत्र रामवृक्ष मौर्य 2--दुर्गविजय 3-- अजित मौर्य पुत्रगण संतप्रसाद मौर्य 4--अनूज मौर्य 5--अनूप मौर्य पुत्रगण दुर्गविजय मौर्य 6--लीलावती मौर्य पत्नी सन्तप्रसाद मौर्य समस्त साकिनान समेंदा (मठिया) थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ के पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 धीरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा किया जा रहा है । मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त संतप्रसाद मौर्य पुत्र स्व0 रामवृक्ष, अभियुक्ता लीलावती देवी पत्नी संत प्रसाद मौर्य समस्त निवासी ग्राम समेंदा मठिया थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ व एक बाल अपचारी को पूर्व में जेल/बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है । दिनांक 12.11.2023 को उ0नि0 धीरेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अजीत मौर्या पुत्र सन्त प्रसाद मौर्या सा0 समेंदा मठिया थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 34 वर्ष को उसके घर ग्राम समेदा मठिया से समय करीब 09.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 01 कुदाल बरामद कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।