बिलरियागंज, आजमगढ़। दिनांक 04.12.2023 को बिलरियागंज निवासी महिला ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि विपक्षीगण द्वारा घर से मुँह दबाकर जबरन उठा ले जाकर दुष्कर्म किया गया, थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 418/23 धारा 452/366/376डी/506/328 भादवि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ बनाम 1. शाहआलम पुत्र इस्लाम 2. सेराज पुत्र इस्लाम निवासीगण तोफापुर थाना बिलरियागंज आजमगढ़ 3.अवधेश पुत्र तदरी साकिन झूरीगंज थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ 4. दीना यादव पुत्र दुखरन निवासी हरखपुर थाना बिलरियागंज जिला आजमगढ़ पंजीकृत किया गया है । जिसमे मुकदमा उपरोक्त के नामित अभियुक्त शाह आलम को आज दिनांक 11.12.2023 को गिरफ्तार किया गया है ।दिनांक 11.12.2023 को उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद मय हमराहीयान द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित शाहआलम पुत्र इस्लाम निवासी तोफापुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को अभियुक्त के घर तोफापुर से करीब 13.10 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।