आज सुबह से डॉलर के मुकाबले रुपया बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। यह बढ़त आज पूरे कारोबार में जारी रहा। बाजार बंद होते समय डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं शेयर मार्केट में भी तेजी का दौर जारी रहा। शेयर बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान पर बंद वैश्विक बाजार में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने और शेयर बाजार में बढ़त के बाज आज कारोबारी हफ्ते में पहली बार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे बढ़कर 83.15 पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि उभरती भू-राजनीतिक स्थिति और विदेशी फंडों के बहिर्वाह के कारण कच्चे तेल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी के कारण भारतीय मुद्रा दबाव में रही। हुए हैं। पढ़िए पूरी खबर...इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू मुद्रा 83.25 पर खुली और इंट्रा-डे के दौरान ग्रीनबैक के मुकाबले 83.11 से 83.27 के दायरे में कारोबार किया। स्थानीय इकाई अंततः 83.15 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद के मुकाबले 12 पैसे की बढ़त दर्ज करती है।गुरुवार को डॉलर के मुकाबले घरेलू मुद्रा 9 पैसे गिरकर 83.27 पर बंद हुई। बुधवार को यूनिट ने सपाट कारोबार किया और मंगलवार को 8 पैसे की हानि के साथ उसी स्तर पर सत्र समाप्त करने के एक दिन बाद 83.18 पर बंद हुआ। सोमवार को करेंसी 7 पैसे टूटकर 83.10 पर बंद हुई थी।