घोसी। घोसी नगर के विजय सिनेमा परिसर स्थित उप डाकघर पर गुरुवार को आल इण्डिया ग्रामीण डाक सेवक यूनियन आजमगढ़ मंडल के सात सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल के मद्देनजर ग्रामीण डाक सेवकों ने धरना देते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।बताते चलें कि आल इण्डिया ग्रामीण डाक सेवक यूनियन आजमगढ़ मंडल के सात सूत्रीय मांग को लेकर ग्रामीण डाक सेवक विगत 12 दिसम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चल रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को उप डाकघर घोसी से जुड़े सभी डाक सेवकों ने अपना कार्य छोड़कर उप डाकघर घोसी के सामने नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।अपने इस अनिश्चित कालीन हड़ताल के ज़रिए ग्रामीण डाक सेवक 8 घण्टे काम के साथ पेंशन व अन्य सरकारी लाभ दिलाने, कमलेश चंद कमेटी की सिफारिशों को लागू करने, स्वंय के मोबाइल खरीदने को लेकर हो रहे उत्पीड़न को रोकने, नियमित कर्मचारी के साथ वेतनवृद्धि सुनिश्चित करने व शाखा डाकघरों का कार्य बढ़ाने के लिए सभी डाकघरों को लैपटॉप, प्रिंटर और ब्राड बैंड नेटवर्क प्रदान करने की मांग की कर रहे हैं।प्रदर्शन करने वालो में रामचेत यादव, अनुराग लाल श्रीवास्तव, अनिरुद्ध बरनवाल, प्रशांत मिश्रा, संजय कुमार, सर्वेश कुमार दुबे, बालकिशोर यादव, सुरेश प्रजापति, राजेश सिंह, शैलेश यादव, जितेंद्र सिंह, रूपेश पांडेय, रामशब्द यादव, जितेंद्र प्रसाद, धनंजय मौर्य अभिमन्यु पांडेय, शिवमोहन, कृपाल, जयप्रकाश, सुभाष आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।