गाजीपुर। बीएचयू में 103वां दीक्षांत समारोह स्वतंत्रता भवन में हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे भारत सरकार के वॆज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय कुमार सूद ने भाग लिया। देवकली ब्लाक के राजमलपुर सियांवा के छात्र राजेश सिंह ने दृश्य कला संकाय के मूर्तिकला विभाग मे प्रथम स्थान प्राप्त कर संकाय के डीन डा० उत्तमा द्वारा गोल्ड मेडल प्राप्त कर देवकली ब्लाक सहित गाजीपुर जनपद का नाम रोशन किया हॆ जो राम अवध सिंह का पुत्र हॆ। गोल्ड मेडल मिलने पर ग्राम प्रधान अशोक यादव, श्रीकांत सिंह, बनारसी सिंह, बबलू सिंह, रमाकांत सिंह, पंकज सिंह ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया हॆ।