गाजियाबाद में चार हेक्टेयर जमीन पर बनी अवैध झुग्गियों पर चला बुलडोजर, दोबारा कब्जा करने पर होगा कार्रवाई
Author -
Dainik Deval
दिसंबर 23, 2023
0
गाजियाबाद के हरित पट्टी में चार हेक्टेयर जमीन पर कब्जा कर बनाई गई दुकानों झुग्गियों को शुक्रवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल ने बुलडोजर से तोड़ दिया गया। नगर निगम की टीम ने चेतावनी दी है कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो संबंधित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। दैनिक जागरण ने जमीन पर कब्जा शीर्षक के साथ इस मामले को प्रमुखता से उठाया। प्रताप विहार में हरित पट्टी की चार हेक्टेयर जमीन पर कब्जा कर बनाई गई दुकानों, झुग्गियों को शुक्रवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल ने बुलडोजर से तोड़ दिया गया। यहां पर जल्द ही पाैधों को रोपकर हरित पट्टी को विकसित करने का कार्य किया जाएगा।नगर निगम की टीम ने चेतावनी दी है कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो संबंधित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। कब्जामुक्त कराई गई हरित पट्टी की जमीन को विकसित करने के लिए उद्यान विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है।प्रताप विहार में हरित पट्टी की जमीन को नगर निगम ने दो साल पहले कब्जामुक्त कराया था, उस वक्त हरित पट्टी की न तो चारदीवारी की गई न ही उसके संरक्षण के लिए उचित कदम उठाए गए। इस वजह से दोबारा से उस पर अतिक्रमण कर लिया गया। दैनिक जागरण ने प्रताप विहार में हरित पट्टी की करोड़ों रुपये की जमीन पर कब्जा शीर्षक के साथ इस मामले को प्रमुखता से उठाया।इसके बाद संपत्ति विभाग के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने के लिए उद्यान विभाग से पत्र न मिलना भी एक वजह बताई तो हरित पट्टी से कब्जा हटाने के लिए उद्यान विभाग के पत्र का इंतजार शीर्षक से खबर प्रकाशित की। जिस पर अपर नगर आयुक्त अरुण यादव ने संज्ञान लिया और जांच कराई तो मौके पर अवैध निर्माण करने और अतिक्रमण करने की पुष्टि हुई तो अतिक्रमण हटाने की तारीख निश्चित कर विजयनगर के जोनल प्रभारी को अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र प्रेषित किया।नगर निगम के प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल दीपक शरण ने बताया कि शुक्रवार को विजयनगर जोनल प्रभारी विवेक त्रिपाठी और पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम की टीम ने मौके पर जाकर बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण और 30 से अधिक झुग्गियों को तोड़ा गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ लोगों ने विरोध जताया लेकिन उनको समझाकर शांत कर दिया गया।