आजमगढ़ की कलेक्ट्रेट स्थित पूर्वांचल जन्म मोर्चा के कार्यालय पर समारोह का आयोजन कर पूर्व मंत्री प्रदेश सरकार राम आसरे विश्वकर्मा समेत अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा कुछ दिन पूर्व नए पदाधिकारी के मनोनयन के बाद रविवार को उनको भी सम्मानित किया गया। पूर्वांचल जन मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार ने बताया कि पूर्वांचल जन मोर्चा के साथ ही अन्य संगठनों के तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित समेत समाज के लिए महत्वपूर्ण कार्य करने वाले इंजीनियर रामनयन शर्मा की आज चौथी पुण्य तिथि है। इसी के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा समेत अन्य लोगों का भी सम्मान किया गया है। सुनते हैं शिवमोहन शिल्पकार ने क्या जानकारी दी।