मऊ । 25 दिसंबर 2023 को कल्पनाथ नगर बकवल में 4 जनवरी 2024 को जनपद के विभिन्न स्थानों पर विकास पुरुष की जयंती भव्य रूप से मनाने हेतु बैठक संपन्न हुई,बैठक को संबोधित करते हुए महिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सुधा राय ने कहा कि विकास पुरुष राय साहब निर्माण और विकास के पर्याय थे ,उनके जयंती समारोह में जनपद के सभी कांग्रेस जनों,समाजसेवियों को उपस्थित रहने का अनुरोध किया,दर्जनों शिक्षण संस्थानों के संरक्षक एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह ने कहा कि कल्पनाथ राय जी मऊ सहित पूरे पूर्वांचल में निर्माण एवं विकास के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कीए, उनकी जयंती को भव्य रूप से मनाया जाए जयंती मनानेकी रूपरेखा इस प्रकार तय हुई,सबसे पहले 9: बजे डॉक्टर सुधा राय जी के आवास बकवल मेंश्रद्धांजलि दी जाएगी तत्पश्चात उनके पैतृक गांव सेमरी जमालपुर में 10 बजे, 10:30 बजे पतीला, 11 बजे रामरती देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लूदुही, 11:30 बजे कोपागंज में स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद 12 बजे जिला अस्पताल में स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा अंत में कल्पनाथ राय इंटरनेशनल स्कूल बकवल में 12:30 श्रद्धांजलि सभा संपन्न होगी, इस अवसर पर अखिल भारतीयाकांग्रेस कमेटी की सदस्य वैष्णवी राय, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य योगेंद्र ओझा,वरिष्ठ नेता राम प्यारे यादव, मन्नान खान,उदय प्रताप राय एडवोकेट,युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सावंत सिंह,व्यापार मंडल के नेता तैयब खान,पीसीसी अनिल कुमार उर्फ बबलू राय,मासूम अंसारी, ब्रह्मानंद पांडे, प्रदीप सिंह,हसनाथ तिवारी,अनिल जायसवाल,त्रिभुवन भारती,अफसर खान,रामचंद्र राय,प्रेमचंद राय,प्रेमचंद चौहान,, प्रहलाद राय,रमेश राय,विनय कुमार गौतम, सईदुर रहमान,सुखचैन राव एडवोकेट इम्तियाज उर्फ गुड्डू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे,