अशोक ठाकुर (संवाददाता) कोपागंज। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन (आवजका) के तहत 17 दिसम्बर को घोसी में होने वाले संविधान एवं आरक्षण बचाओ राष्ट्रीय सेमिनार को लेकर पार्टी के महासचिव संजय कुमार के आने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे जिले में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।मंगलवार को शाम जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र गोयल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोपागंज ब्लॉक से पूरे कस्बा क्षेत्र में पोस्टर हाथों में लेकर सभी को सेमिनार में भाग लेने के लिए आह्वाहन किया।कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा उनके विचारों और समाज मे छुआछूत को दूर करने सभी को साथ लेकर चलने तथा विचारों को सेमिनार के माध्यम से डॉ.अम्बेडकर मिशन बढ़ाओ को आयोजित किया जा रहा है।इस अवसर पर नंदलाल,रविन्द्र गौतम,विरजु महाराज, कतवारू,रामजन्म कन्नौजिया आदि लोग उपस्थित थे।