मेहनगर आजमगढ़। दिनांक 17-12-23 को वादी मुकदमा भोला चौहान पुत्र श्याम बली चौहान ग्राम देवइत थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि अज्ञात लोगों ने वादी की दुकान का ताला तोडकर समान चुरा लिया है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 526/23 धारा 380/427 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। दिनांक 20-21-12-2023 को वादी मुकदमा राजेश यादव पुत्र लौटन यादव ग्राम व पोस्ट देवईत थाना व तहसील मेंहनगर जिला आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि वादी की देवइत बाजार में दुकान से अज्ञात लोगों ने सामान चुरा लिया है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 531/23 धारा 380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया है। दिनांक 23.12.2023 को उ0नि0 अमित यादव व उ0नि0 आदिल हुसैन मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों 1.राजन गोड़ पुत्र हरेन्द्र गोड़ निवासी देवईत थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ 2.राजू चौहान पुत्र सर्वजीत चौहान निवासी देवईत थाना मेंहनगर जनपद आमजगढ़ को अक्षैबर पुलिया से समय करीब 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया। ➡ जामा तलाश के दौरान अभियुक्त राजन गोड़ के पास 01 अवैध तमंचा, 02 कारतूस 12 बोर व चोरी का माल कमला पसन्द मय जर्दा 12 पैकेट, आशिकी मय जर्दा 04 पैकेट, पुकार मय जर्दा 12 पैकेट, बिमल मय जर्दा 05 पैकेट, सिगरेट कैप्टन 05 पैकेट, सिगरेट टोटल 02 पैकेट, बीड़ी दो पैकेट बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 533 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राजन गोड़ उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।