इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता था। फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर खिताब का सूखा खत्म किया था। अब आरसीबी की जीत पर पूर्व भारतीय कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी एमएस धोनी का रिएक्शन आया है।
माही का यह रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है। थाला ने आरसीबी को उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि कोई और फ्रेंचाइजी आईपीएल जीत सकती है।
एक इवेंट में बोले एमएस धोनी
इंडिगो के एक फैन इंटरेक्शन इवेंट में धोनी से 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आरसीबी की जीत के बारे में सवाल किया गया। पूर्व भारतीय कप्तान ने इस उपलब्धि को स्वीकार किया और इसकी तारीफ की। उन्होंने बेंगलुरु टीम के प्रदर्शन और फैंस की भी तारीफ की। धोनी ने कहा, "अगर मैं सीएसके का हिस्सा होता तो मैं किसी और टीम को आईपीएल जीतते हुए सोच भी नहीं सकता था। लेकिन यह जीत लंबे समय से प्रतीक्षित थी और उन्होंने बहुत अच्छा खेला। उन्हें बहुत-बहुत बधाई और मैंने तब भी यही कहा था।"
3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का फाइनल मैच खेला गया था। इस मुकाबले में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया था।
आईपीएल 2025 में आरसीबी का प्रदर्शन शानदार रहा था। लीग स्टेज में फ्रेंचाइजी ने 14 में से 9 मुकाबले जीते थे और टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही थी। इसके बार पहले क्वालिफायर मैच में आरसीबी ने पंजाब को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल मैच में विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली थी।