देवल, ब्यूरो चीफ,घोरावल, सोनभद्र। बुधवार को सतद्वारीं गांव में हुए भीषण अग्निकांड के पीड़ित दुकानदारों और उनके स्वजन से सपा के पूर्व विधायक रमेशचंद्र दूबे मिले। उन्होंने प्रशासन से मांग किया कि पीड़ित लोगों को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए उन्हें मुआवजा दिया जाए। वहीं राजस्व विभाग की ओर से बुधवार सुबह पीड़ितों को हुए नुकसान का जायजा लिया गया और क्षतिपूर्ति दिलाने हेतु लिखा पढ़ी की गई।
शिवद्वार मंदिर के पीछे सटे हुए बगीचे में नारियल, पूजा सामग्री, बिसातबाना, खिलौना, श्रृंगार की दुकानें हैं। मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे आग लगने से 25 दुकानें जलकर खाक हो गई। आशंका जताई गई कि शार्ट सर्किट से घटना हुई है। बुधवार को सपा नेता पूर्व विधायक रमेशचंद्र दुबे सतद्वारी पहुंचे और पीड़ित दुकानदारों से मिले। राकेश, शेखर, संत कुमारी, रामधनी गुप्ता, पप्पू, शिवधनी, अशोक गिरी, छोटे गुप्ता, संजय गुप्ता, लल्लू बाबा, गोलू पटेल, मुल्लाजी, हुबलाल आदि अग्निकांड के पीड़ित दुकानदारों और उनके परिवार के लोगों ने बताया कि वे सभी मंदिर के पीछे टीन शेड, मड़हे में दुकान किए थे। बहुत से दुकानदार अपने स्वजन के साथ उसमें रहते थे। शिवद्वार मंदिर पर लगने वाले बसंत पंचमी और शिवरात्रि के मेले के मद्देनजर उन लोगों ने काफी समान दुकानों में भर रखा था। आग लगने से उन लोगों का दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। रमेश दुबे ने पीड़ितों से मिल कर आश्वासन दिया कि वह उन्हें उचित मुआवजा दिलाने के लिए जिला प्रशासन से मांग करेंगे।
