देवल संवाददाता, गाजीपुर।अपर जिलाधिकारी वि0रा0/उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार ने रायफल क्ल्ब कलेक्टेªट सभागार गाजीपुर में वन ट्रिलियन डॉलर बनाने हेतु नियोजन विभाग द्वारा माह-जुलाई, 2025 से जून, 2026 तक पी.एल.एफ.एस. एवं आशुष सर्वेक्षण कराये जाने की बैठक सम्पन्न की। बैठक के दौरान जिसमें पी.एल.एफ.एस. के अन्तर्गत रोजगार एवं बेरोजगारी के आंकड़ों का एवं आशुष के अन्तर्गत अनिगमित क्षेत्रों के व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं गैर पंजीकृत संस्थानों को आंकड़े एकत्रित किये जाने हैं, जिससे जनपद के उक्त विषयों के आंकड़े प्रदेश की अर्थ व्यवस्थ में भागीदारी हेतु जनपद स्तर से एकत्रित किये जाने हैं। अतः जनपद के सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों से अनुरोध है कि आंकड़ों की शुद्धता एवं पारदर्शिता बनाये रखने हेतु सर्वेक्षकों को सही-सही सूचना बताने में सहयोग करें, जिससे भविष्य में सरकार द्वारा योजनाओं को बनाने में सहयोग मिल सके। इस अवसर पर चन्द्रशेखर प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, गाजीपुर, उपायुक्त, उद्योग, सहायक निदेशक, कारखाना, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, जिला सूचना अधिकारी एवं जनपद के अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।