संतोष,देवल ब्यूरो। राजकीय महिला महाविद्यालय, अहरौला आजमगढ़ अहिरौला में सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं के माध्यम से समदी ग्राम में राष्ट्रीय सेवा योजना के एकदिवसीय शिविर कार्यक्रम के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र प्रकाश ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का सामाजिक विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक समाज में अपने आचरण और व्यवहार के माध्यम से समाज में बदलाव लाते हैं। इसलिए राष्ट्रीय सेवा योजना के जो भी स्वयं सेविकाएं हैं उनकी सामाजिक जिम्मेदारी ज्यादा महत्वपूर्ण है। आगे बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य दूसरों की भलाई पर केंद्रित है इसलिए सभी का कर्तव्य है कि आप दूसरे की भलाई और समाज की भलाई में अपने योगदान को सुनिश्चित करें। संबोधन के उपरांत प्राचार्य ने रैली को को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली समदी ग्राम में पहुंचकर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दी और यातायात नियमों के अनुसार वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। सड़क सुरक्षा के बारे में छात्राओं ने बताया कि लापरवाही से वाहन चलाने पर दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्राणनाथ सिंह यादव, कंचन यादव, डॉ. जमालुद्दीन अहमद, डॉ. प्रज्ञानंद प्रजापति, अनिल कुमार तिवारी कर्मचारी अदिति सिंह, शोभनाथ एवं आशा देवी उपस्थिति रहीं।