आमिर, देवल ब्यूरो ,रामपुर, जौनपुर । मड़ियाहूँ विधानसभा क्षेत्र के उत्कृष्ट, समग्र और सतत विकास के लिए निरंतर संकल्पित, जनता के विश्वास के प्रतीक तथा क्षेत्र के जनप्रिय विधायक डॉ. आर. के. पटेल जी के अथक प्रयासों का एक और ऐतिहासिक परिणाम सामने आया है। क्षेत्रवासियों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है कि रामपुर बाजार से निगोह परियत होते हुए गोधना एनएच-731B तक जाने वाले महत्वपूर्ण मार्ग के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण प्रस्ताव को शासन स्तर पर स्वीकृति मिल गई है। विशेष रूप से रामपुर बाजार से निगोह तक के मार्ग को मंजूरी प्रदान कर दी गई है, जिसका निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा।
यह मार्ग मड़ियाहूँ विधानसभा क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण से जहां आवागमन पहले से अधिक सुगम और सुरक्षित होगा, वहीं क्षेत्र के व्यापारिक गतिविधियों को भी नई ऊर्जा मिलेगी। ग्रामीण अंचलों से बाजारों तक पहुंच आसान होने से किसानों, व्यापारियों और विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा। साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच में सुधार होगा, जिससे आपातकालीन स्थितियों में समय की बचत संभव हो सकेगी।
मा. विधायक डॉ. आर. के. पटेल जी ने हमेशा क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाया है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उनके प्रयास लगातार धरातल पर दिखाई दे रहे हैं। यही कारण है कि जनता का विश्वास उनके नेतृत्व में और अधिक मजबूत होता जा रहा है।
क्षेत्र की सम्मानित जनता से विनम्र अपील है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक अफवाहों पर ध्यान न दें। विकास दिखावे से नहीं, बल्कि दृढ़ संकल्प, पारदर्शिता और ईमानदार प्रयासों से होता है, जिसे मा. विधायक डॉ. आर. के. पटेल जी ने बार-बार सिद्ध किया है। ऐसे जनप्रतिनिधि के प्रयासों की जितनी भी सराहना की जाए, वह कम है।