देवल संवाददाता, गाजीपुर। शहर के शास्त्रीनगर वेदपुरवा मुहल्ले में स्थित सड़क किनारे शिव मंदिर का दबंगों ने गेट तोड़ दिया। इस घटना की खबर लगते ही मुहल्लेवासियों में आक्रोश फैल गया। सभी मुहल्लेवासी एकत्र हो गये। घटना की जानकारी 112 नम्बर पर दी गयी। तत्काल डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंच गयी और स्थिति को संभाला। पुलिस पहुंचते ही दबंग भाग गये। पुलिस ने मुहल्लेवासियों को कोतवाली में आकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा है। इस संदर्भ में वेदपुरवा निवासी एडवोकेट शशिकांत यादव ने बताया कि सड़क किनारे हरिशंकरी वृक्ष के नीचे कई दशकों पुराना शिव मंदिर है जहां पर सनातन धर्म के अनुयायी मुहल्लेवासी प्रतिदिन पूजापाठ करते हैं। शनिवार और सोमवार को जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालु महिलाओं भीड़ लगी रहती है। मुहल्ले का दबंग और मुकदमेबाज उनके परिवार वाले आए और जमीन पर विवाद कहते हुए शिव मंदिर का गेट तोड़ दिये।