कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अम्बेडकर नगर जिले के जहांगीरगंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुबारकपुर पिकार से सरायहंकर जाने वाले मार्ग की स्थिति, साफ सफाई न होने से अपने अस्तित्व को खोने को मजबूर खड़ंजा, लोगों ने हरी भरी फसल को नष्ट कर बनाया वैकल्पिक मार्ग।
जैसा कि विदित हो कि ग्रामीण सड़कों और खड़ंजो की साफ सफाई के लिए गांवो में सफाई कर्मचारी नियुक्त किए जाते हैं। उनके द्वारा गांव की साफ सफाई होती है यदि कहीं ऐसी दशा में एक सफाई कर्मचारी के द्वारा सफाई करना कठिन होता है तो संबंधित विकासखंड से सफाई कर्मचारियों की टीम बनाकर उस स्थान की सफाई करवाई जाती है लेकिन यह सब जहागीरगंज विकासखंड में नहीं होता है यहां पर सफाई कर्मचारी या तो विकासखंड के कार्यालय में बाबू बनकर बैठते हैं तो कहीं पर सफाई कर्मचारी अपने स्थान पर मजदूरों की तैनाती कर विभाग से मोटी रकम वसूलते हैं। जिसकी वजह से गांवो में साफ सफाई दिखाई नहीं देती है। यह आलम ग्राम पंचायत मुबारकपुर पिकार से सरायहंकर तक जाने वाले मार्ग पर दिखाई देता है। यहां पर खड़ंजे की साफ सफाई न होने की वजह से खड़ंजे पर जंगल है कि जंगल में खड़ंजा है पता ही नहीं चलता है। इस रास्ते की साफ सफाई न होने की वजह से लोग हरे-भरे खेतों मे वैकल्पिक मार्ग बना लिए हैं। वैकल्पिक मार्ग बन जाने की वजह से किसानो की हरी-भरी फसल नष्ट हो रही है। वहीं जब इस विषय में खंड विकास अधिकारी जहागीरगंज से बात करने पर उन्होंने ने बताया कि दिखवाते है।