देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। घोरावल नगर पंचायत के कई स्थानों पर अमृत जल योजना के तहत हुए कार्यों में ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही की गई है। सड़क किनारे पाइपलाइन डालने के लिए खोदे गए गड्ढों को भरा नहीं गया, जिससे रहवासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
घोरावल नगर पंचायत के हनुमान मंदिर कालोनी और राजकीय इंटर कालेज मार्ग के पीछे, भारती इंटर कॉलेज मार्ग दलित बस्ती मार्ग में रहने वाले लोगों का कहना है कि अमृत जल योजना के तहत सड़क
किनारे गड्ढे खोदे गए। इन गड्डों में पाइप लाइन डालने के बाद गड्डों को कायदे से नहीं भरा गया और सड़क की पटरी को समतल नहीं किया गया। इससे आवागमन करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अरुण कुमार त्रिपाठी, महेंद्र पांडेय, दीपक तिवारी, सुरेश अग्रहरि, संजय मिश्रा, मनोज तिवारी ने बताया कि इस कार्य में ठेकेदार की लापरवाही है। गड्डों को न भरने से रहवासियों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। इससे दुर्घटना का भय रहता है। रहवासियों ने जिला प्रशासन और संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि पाइप डालने के बाद अधूरे छोड़े गए गड्डों को सही तरीके से भरा जाए और समतल किया जाए, जिससे लोगों को सहूलियत हो सके। इस संबंध में अमृत जल योजना के अभियंता शैलेश कुमार ने बताया कि पेयजल आपूर्ति हेतु अंडर ग्राउंड पाईप बिछाने के लिए सड़क की खुदाई की गई थी। सड़क की मिट्टी दब जाने के बाद सड़क की पीचिंग करा दिया जाएगा।
