कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति एवं निपुण टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार पटेल द्वारा पी.पी.टी के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं की प्रगति के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया । जिलाधिकारी द्वारा जनपद में दिनांक 04 फरवरी से होने वाले निपुण आकलन की समस्त तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पार्टचार्ट के माध्यम से कार्य प्रगति सुनिश्चित करवाने तथा निर्माणदायी संस्थाओं की अलग से बैठक कराने का निर्देश दिया। कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में समस्त अवस्थापन गैप तथा अन्य कमियों के निराकरण हेतु मौके पर उपस्थित जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। जनपद में आर०टी०ई० के अन्तर्गत दुर्बल एवं अलाभित समूह के बच्चों के नामांकन हेतु अभियान चलाने के लिए तथा डी०बी०टी० धनराशि के सदुपयोग के लिए एक प्लान बनाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराए जाने और बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों में गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय पर विशेष ध्यान देने और सभी विकास खंडों को निपुण बनाए जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को रोजगारपरक एवं रुचिकर शिक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में अधिकतर गरीब परिवेश के बच्चे आते हैं इसलिए हमारी विशेष जिम्मेदारी है कि उन्हें बेहतर से बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराएं जिससे वह पढ़– लिखकर अपने जीवन में आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रेरित करें कि पढ़ लिखकर वे अपने जीवन को आगे ले जा सकते हैं जिससे उनके जीवन में सुख सुविधायें बढ़ेंगी। उन्होंने बच्चों को वैदिक मैथमेटिक्स को भी योजनाबद्ध तरीके से सिखाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में स्थापित समस्त स्मार्ट क्लासों में इनवर्टर की भी सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में प्राचार्य डायट, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त जिला समन्वयक, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, ए आर पी . एस. आर.जी. एवं डायट मेण्टर उपस्थित रहे।