देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के पवई थाना पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, लूट के सफेद धातु के जेवरात और नगदी बरामद की है। गिरोह द्वारा फरवरी 2025 में फतेहपुर जनपद में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।
गुरुवार को वादी उपनिरीक्षक गोपाल जी, थाना पवई जनपद आजमगढ़, हमराह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि कुछ अभियुक्त लूट के जेवरात बेचने की फिराक में ग्राम इमली महुआ अंडरपास के पास मौजूद हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने इमली महुआ अंडरपास के पास से शहनवाज उर्फ शेरू पुत्र मोहम्मद सईद, निवासी ग्राम गहजी (भकुही), थाना अहरौला; देवेन्द्र कुमार पुत्र स्वर्गीय विजय बहादुर, निवासी विशुनपुर, थाना अहरौला; तथा हृदय नारायण निषाद पुत्र सीताराम निषाद, निवासी लेदौरा (बलुहवा), थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपियों के कब्ज़े से पुलिस ने तमंचा कारतूस, चोरी के जेवरात और नकदी बरामद हुई।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि फरवरी 2025 में थाना ललौली, जनपद फतेहपुर क्षेत्र के हरियापुर स्याही तालाब के पास एक व्यक्ति से छीना-झपटी कर लगभग 5–6 किलोग्राम सफेद धातु के जेवरात, करीब 50 हजार रुपये नगद और कुछ पीली धातु के जेवरात लूटे गए थे। इस घटना में उनके साथ फहीम उर्फ मोटू उर्फ उजैफा निवासी ग्राम सजनी, थाना अहरौला भी शामिल था, जो वर्तमान में जेल में निरुद्ध है। लूट के बाद सभी अभियुक्त अलग-अलग मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे। शेष बचे जेवरात और रुपये बेचने के इरादे से जाते समय पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।