देवल संवाददाता, आज़मगढ़ । जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खालिसपुर में नौ दिन पूर्व पिता को गोली मारने की झूठी कहानी गढ़कर पुलिस को गुमराह करने का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। जांच में खुलासा हुआ कि वादी ने ही साजिश रचकर फर्जी फायरिंग की और झूठा मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में वादी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका सहयोगी हिस्ट्रीशीटर फरार है।
थाना कप्तानगंज में छह जनवरी को गुलशन उर्फ फौरेबी पुत्र लालमन कन्नौजिया, निवासी ग्राम खालिसपुर द्वारा तहरीर दी गई थी कि दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने उसके पिता लालमन कन्नौजिया के पैर में गोली मार दी है। इस तहरीर के आधार पर थाना कप्तानगंज पर मुकदमा दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले, जिनसे यह स्पष्ट हुआ कि वादी गुलशन उर्फ फौरेबी ने अपने सहयोगी विजय सिंह उर्फ लल्लू, निवासी भेदौरा, थाना अहरौला (हिस्ट्रीशीटर) के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा। दोनों ने मिलकर घर के बाहर फायरिंग की और पिता के पैर को जलती लकड़ी से जला दिया, फिर गोली लगने की झूठी अफवाह फैलाकर डायल 112 पर सूचना दी और पुलिस को गुमराह किया।
मामले में प्रशासन को भ्रमित व परेशान करने के आरोप में धारा 229, 248, 61(2) बीएनएस एवं 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है। थानाध्यक्ष जय प्रकाश के नेतृत्व में गुरुवार को वादी/अभियुक्त गुलशन उर्फ फौरेबी को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य विधिक कार्रवाई जारी है, जबकि फरार अभियुक्त विजय सिंह उर्फ लल्लू की तलाश की जा रही है।