देवल संवाददाता,गाजीपुर। मुहम्मदाबाद ब्लाक के नोनहरा गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान प्यारे लाल कन्नौजिया उम्र लगभग 57 वर्ष का बुधवार की रात्रि हृदय गति रुकने से असामायिक आकस्मिक निधन हो गया। प्राप्त सूचना अनुसार प्यारेलाल कन्नौजिया बुधवार की रात्रि खाना खाकर सोए आज वृहस्पतिवार सुबह नही जागने पर परिवार में कोहराम मच गया।आनन फानन मे गाजीपुर जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गाजीपुर सदर कोतवाली अंतर्गत सकरताली गांव के पैतृक मूल के प्यारे लाल कन्नौजिया अपने जमाने के अच्छे कुशल कबड्डी खिलाड़ी थे,और अपने बगल गांव बबेड़ी की टीम प्लेयर थे।चार भाइयों एक बहन मे सबसे बड़े थे माता पिता का पहले ही निधन हो चुका है।अपने पिछे पत्नी बदामी देवी व एक पुत्र विपिन कन्नौजिया व दो पुत्री जिसमें एक अविवाहित है को छोड़ गए हैं। निधनं पर भाजपा मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने शोक व्यक्त किया है। परिजनों शुभचिंतकों के आलावा नोनहरा व सकरताली गांव मे शोक व्याप्त है।
मकर संक्रांति के अवसर पर रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब ने किया अन्नदान-वस्त्रदान व कम्बल दान
जनवरी 15, 2026
0
Tags