संतोष,देवल ब्यूरो,अहरौला (आजमगढ़)।उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर सोमवार को अहरौला थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचकर शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।
सबसे पहले मंत्री ओमप्रकाश राजभर अहरौला क्षेत्र के हाशापुर कला गांव पहुंचे, जहां उन्होंने स्वर्गीय रामजीत प्रजापति के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर गहरा दुख व्यक्त किया। स्व. रामजीत प्रजापति का बीते 9 जनवरी को हार्ट अटैक के कारण लगभग 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
इसके बाद कैबिनेट मंत्री अहरौला ब्लॉक के अंतर्गत बेंदुई एवं खजुरी गांव पहुंचे। बेंदुई गांव में उन्होंने स्वर्गीय जियालाल प्रजापति के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। बताया गया कि जियालाल प्रजापति लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया।
वहीं खजुरी गांव निवासी दुष्यंत की बीती रात सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद मंत्री ओमप्रकाश राजभर उनके आवास पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे शोकाकुल परिवारों के साथ खड़े हैं तथा ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।
इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।