देवल, ब्यूरो चीफ,दुद्धी, सोनभद्र। कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में जूझ रहे जोरुखाड़ के टोला सोननगर के निवासियों को राहत पहुंचाने के लिए भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रहरि ने कम्बल वितरण किया। बर्फीली हवाओं और गलन भरी रातों में ठिठुरते लोगों के बीच यह पहल सराहनीय रही। इस टोले में मूलभूत सुविधाओं का पूर्ण अभाव है, जहां लोग नाले का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं और रातें अंधेरे में काटते हैं। न तो बिजली की व्यवस्था है और न ही सोलर लाइट की सुविधा उपलब्ध है। सुरेंद्र अग्रहरि ने बताया कि इस पिछड़े टोले की दयनीय स्थिति देखते ही उन्होंने कम्बल वितरण का निर्णय लिया। उन्होंने कहा, ष्ये लोग अगरिया, भुइयां, गौड़, पनिका, मौर्या, घसिया और हरिजन समुदायों से हैं, जो गरीबी और वंचना की जिंदगी जी रहे हैं। हमारी सरकार विकास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है, लेकिन स्थानीय स्तर पर ऐसी पहलें जरूरी हैं। अग्रहरि ने वृद्धजनों, महिलाओं और बच्चों को प्राथमिकता देते हुए कम्बल प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने निवासियों की अन्य समस्याओं को भी सुना, जैसे पीने के पानी की कमी, बिजली आपूर्ति और सड़क सुधार। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन मुद्दों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। टोला सोननगर के निवासी रमेश गौड़ ने कहा, ष्कम्बल मिलने से ठंड की मार कम होगी। लेकिन हमें स्थायी समाधान चाहिए, जैसे हैंडपंप और बिजली। इसी तरह वृद्ध महिला सुशीला देवी ने भावुक होकर बताया, प्रातें अब काली और ठंडी गुजारनी पड़ती हैं, कम्बल ने थोड़ी राहत दी। ष्ड्स अवसर पर ग्राम प्रधान विमल यादव और जितेंद्र अग्रहरि उपस्थित रहे। विमल यादव ने कहा, सुरेंद्र की यह पहल ग्रामीणों के लिए वरदान है। हम मिलकर विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे। भाजपा नेता की यह पहल स्थानीय स्तर पर सराहनीय रही, जो विपक्षी दलों के नेताओं के लिए भी प्रेरणा साबित हो सकती है। सोनभद्र जैसे आदिवासी बहुल जिले में ऐसी मानवीय पहलें सामाजिक एकता को मजबूत करती हैं। उम्मीद है कि जल्द ही बुनियादी सुविधाएं यहां पहुंचेंगी।
.jpeg)